ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा”रतलाम जिले में भव्य स्वागत किया।

समरसता यात्रा के अंतर्गत रतलाम में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ

रिपोर्टर दौलत राम पाटीदार जिला रतलाम मध्य प्रदेश

समरसता के अग्रदूत, संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु अयोजित समरसता यात्रा के रथ का आगमन आज “रतलाम ग्रामीण विधानसभा” में हुआ। समरसता यात्रा का विधान सभावासियों के साथ में स्वागत कर रतलाम ज़िले के कई स्थानों पर यात्रा मार्ग पर स्टेज बना कर धर्मावलंबियों ने संत शिरोमणि श्री रविदास जी की पवित्र चरण पादुका की पूजा-अर्चना कर पुष्प वर्षा की गई “रतलाम ग्रामीण, शहर के समस्त गांवों से सागर में होने जा रहे संत शिरोमणि श्री रविदास जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु यात्रा के दौरान रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास समरसता यात्रा का शनिवार रतलाम शहर में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संध्या में जनसंवाद आयोजित हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय श्री चैतन्य काश्यप, एवम् ग्रामीण विधायक दिलीप जी मकवाना,श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, संत श्री स्वामी कृष्णानंदजी महाराज, संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज, श्री प्रदीप पांडे, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री मनोहर पोरवाल, श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री के.के. सोनी, श्री निर्मल कटारिया, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री राजेंद्र पाटीदार, श्री सुनील सारस्वत, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संत श्री कृष्णानंदजी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जनता के साथ और संतों के आशीर्वाद से मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों की ओर ले जाने में एक नया वातावरण तैयार किया जा रहा है। रविदासजी के बताए हुए मार्ग का हम सभी को अनुसरण करना चाहिए । कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संत श्री दिनेश व्यासजी महाराज ने कहा कि हमारे देश में संत शिरोमणि श्री रविदासजी का योगदान सदैव स्मरणीय है।

उनके दर्शन, उनकी शिक्षा, उनके संदेश समाज सुधार के लिए दिए गए अतुलनीय योगदान को हमें सदैव याद रखना चाहिए। इसी दिशा में हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री सराहनीय रूप से सागर में 102 करोड रुपए की लागत से संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण कर रहे हैं। । हमारा प्रदेश उन्नति के शिखर की ओर बढ़ता चला जाए, यही हमारी कामना है। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि संत श्री रविदास हमारे मार्गदर्शक हैं। हम उनके पदचिन्हों पर चले, उनके विचारों को आत्मसात करें। संत समाज को रास्ता दिखाने का कार्य करते हैं, संतों की वाणी हमारे जीवन में नया प्रकाश उत्पन्न करती है। प्रकाश हमारे जीवन को नई दिशा की ओर ले जाता है। यही दिशाएं हमारे जीवन को सुखी और संपन्न करती हैं। हमारे सागर में संत रविदासजी के भव्य मंदिर का निर्माण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा करवाया जा रहा है जिसका शिलान्यास आगामी 12 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। हमारा सौभाग्य है कि रतलाम जिले से भी हमारी पवित्र नदियों का जल और मिट्टी सागर पहुंच रही है। इस अवसर पर विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया। स्वागत उद्बोधन महापौर श्री पहलाद पटेल ने दिया। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि रतलाम शहर में संत रविदासजी की समरसता यात्रा का आगमन हुआ है, हम ह््रदय से यात्रा का स्वागत अभिनंदन करते हैं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button