*शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी में सत्र 2025-2026 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु प्रवेश दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया*
जिला ब्यूरोचीप नीरज वर्मा शिवपुरी म. प्र.
उच्च शिक्षा भोपाल (मध्य प्रदेश) भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय लक्ष्मी सरस्वती गोपाल कृष्ण महाविद्यालय पोहरी में सत्र 2025-2026 के नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु प्रवेश दीक्षारंभ समारोह का आयोजन प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरोत्तम धाकड़ मारोरा जन भागीदारी अध्यक्ष द्वारा मां सरस्वती की वंदना अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियाl विद्यालय के स्टाफ द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थिय का तिलक कर पुष्प भेंट के साथ स्वागत किया गया एवं मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षा के महत्व को बताया साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पवन कुमार श्रीवास्तव द्वारा अनुशासन एवं नैतिक गुणों के विकास में महाविद्यालय की उपादेयता को समझाया। मंच का संचालन डॉ. धर्मन्द्र शर्मा द्वारा किया गया और और महाविद्यालय में संचालित विभिन्न योजनाओं और महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष भर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाती है। डॉ. आनन्द मिश्रा द्वारा बताया गया।
N S S के विद्यार्थियों (आरती शाक्य, सुन्दरम् गुप्ता) द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों के समक्ष अपना अनुभव साझा किया और महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।