Jharkhand News बोकारो की घटना के बाद धनबाद जिला प्रशासन सावधान

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
बोकारो जिले के पेटरवार थाना क्षेत्र में शनिवार 29 जुलाई की सुबह मुहर्रम जुलूस के दौरान करंट से चार लोगों की मौत के बाद धनबाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने एक दिन पहले ही बिजली विभाग को जुलूस के दौरान बिजली काटने का निर्देश दे दिया है सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. बोकारो की घटना के बाद जिला प्रशासन की ओर से कड़ी हिदायत दी गई है. बिजली विभाग के जीएम हरेंद्र सिंह ने बोकारो की घटना को दुखद बताया है. उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन की ओर से कोई लिस्ट नहीं मिली है. वैसे अपनी ओर से सभी अधिकारियों और कर्मियों को दिशा निर्देश दिया जा चुका है. जिस क्षेत्र से अखाड़े व जुलूस निकलेगा, वहां दिन के 3 बजे से रात 11 बजे तक बिजली बंद रहेगी. इस दौरान धनबाद विद्युत आपूर्ति प्रमंडल एरिया के अधिकारी और कर्मी सक्रिय रहेंगे. स्थानीय मैनडेज कर्मी भी अपना योगदान देंगे. किसी भी तरह की चूक के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेवार होंगे.