Jharkhand News IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव, अफसर की विनम्रता पर हर किसी की आंखें हो गईं नम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
झारखंड के एक आईएएस अफसर ने अपने तबादले के बाद आयोजित फेयरवेल पार्टी में अपने दफ्तर में तैनात एक चपरासी के पैर छूकर सबको हैरान करने के साथ ही भावुक भी कर दिया। इस दौरान अधिकारी और चपरासी दोनों भावुक हो उठे और उनकी विनम्रता पर वहां मौजूद कई लोगों की आंखें नम हो उठीं। इस आईएएस अफसर का नाम है- आंजनेयुलु दोड्डे है। वह पलामू जिले में उपायुक्त के रूप में पोस्टेड थे। उनका तबादला दुमका में इसी पद पर हुआ है। शुक्रवार को जिला समाहरणालय में उन्हें फेयरवेल दिया गया और नए उपायुक्त शशि रंजन का स्वागत किया गया। इसी समारोह में उपायुक्त ए. दोड्डे ने बुजुर्ग चपरासी नंदलाल प्रसाद के पैर छू लिए। झारखंड के IAS ने छूए दफ्तर के चपरासी के पांव नंदलाल प्रसाद ने उन्हें रोकने की कोशिश की पर उन्होंने यह कहते हुए चरण स्पर्श किया कि आप मेरे पितातुल्य हैं। यहां सेवा काल के दौरान आपने मेरी सबसे ज्यादा सेवा की है। मेरे पिता भी चपरासी स्तर के ही कर्मी थे। आज जो कुछ हूं l