ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News कान्हा टायगर रिजर्व द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस का आयोजन

रिपोर्टर इन्द्रमेन मार्को मण्डला मध्य प्रदेश

कान्हा टाईगर रिजर्व द्वारा एकलव्य आदर्श विद्यालय सेमरखापा में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अंतर्गत बाघ संरक्षण संबंधी चेतना के प्रचार-प्रसार एवं क्षेत्रीय गतिविधियों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, निवास विधायक अशोक मर्सकोले, कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, जिला पंचायत सीईओ श्रेयान्स कूमट, कान्हा टाईगर रिजर्व के उपसंचालक पुनीत गोयल, उपसंचालक बफरजोन वनमण्डल मण्डला एन.एस. यादव सहित संबंधित उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि लुप्त हो रहे वन्यप्राणियों को संरक्षित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। मंडला की पहचान टाईगर के कारण बनी है। उन्होंने कहा कि कान्हा वन विभाग क्षेत्र में लोकल लोगों को प्राथमिकता दें तथा म्यूजियम को समय-समय पर प्रमोट भी करें। पार्क में पर्यटक को सर्वाधिक सुविधा प्रदान करें।
निवास विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले द्वारा बाघ संरक्षण की गतिविधियों एवं संरक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने क्विज प्रतियोगिता में छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु अपने अनुभवों को साझा किया।

उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने जिले के इतिहास को ज्यादा से ज्यादा जानने और समझने का प्रयास करें। बाघ दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले स्कूली छात्र/छात्राओं जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कार एवं प्रसंशा पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान कान्हा टाईगर रिजर्व के विभिन्न परिक्षेत्रों में कार्यरत कर्मचारियों एवं सुरक्षा श्रमिकों को भी बाघों के संरक्षण में किये गये अथक प्रयासों के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों/श्रमिकों के अध्यनरत 184 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु आदित्य जैन फांऊडेशन से अनुदान स्वरूप प्राप्त सहयोग राशि रू. 5.36 लाख रूपये प्रदाय किया गया। इसके साथ ही कान्हा टाईगर रिजर्व के अंतर्गत 164 ईको विकास समितियों को ग्रामों के विकास के लिए राशि रू. 4.92 करोड़ रूपये पर्यटन से प्राप्त आय का एक अंश के रूप में प्रदाय की गई।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button