झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News मुहर्रम में शांत-सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन चौकस

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

मुहर्रम में शांति और सौहार्द बनाए रखने व विधि-व्यवस्था को लेकर शुक्रवार 28 जुलाई को उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक व अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने संयुक्त आदेश जारी किया प्रशासनिक दृश्टि से जिले को 7 जोन में बांटा गया है. सभी जोन में जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष कार्यरत रहेगा. इसके अलावा सभी थाना में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी. जिला नियंत्रण कक्ष 29 जुलाई के सुबह 6 बजे से 30 जुलाई के सुबह 6 बजे तक कार्यरत रहेगा. जिला नियंत्रण कक्ष में तीन शिफ्ट में 18 दंडाधिकारियों व 9 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष का नंबर है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे. ,जिले को धनबाद, कतरास, चिरकुंडा, झरिया, गोविंदपुर, टुंडी व तोपचांची ज़ोन में बांटा गया है. धनबाद, बैंक मोड, सरायढेला, धनसार, केन्दुआडीह, लोयाबाद, जोगता, पुटकी, झरिया, जोरापोखर, तिसरा, सिंदरी, सुदामडीह, पाथरडीह, निरसा, चिरकुंडा, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, टुंडी आदि।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button