झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News हाथियों ने 17 किसानो के धान का बिछड़ा रौंदकर किया बर्बाद

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा सिमरिया प्रखंड के पगार पंचायत के कोलसारा में बुधवार और गुरुवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। झुंड ने कोलसारा में 17 किसानो के खेतो में लगी धान के बिछड़ों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। जबकि डेला बागी में एक मवेशी को मार डाला। जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है। हाथियों ने रामदेव साव, बंधु साव, बबलू कुमार, प्रकाश कुमार, बिरेंद्र साव, विकास कुमार, ढुल्लू साव, मूलो साव, धनराज साव सहित कई किसानो के फसलों को बर्बाद किया है। वही डेला बागी के भीमलाल यादव के मवेशी को मार डाला है। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में मात्र दो हाथी है जो उत्पात मचा रहे है। शाम ढलते हुए दोनो हाथी और धमकते है और उत्पात मचाना शुरू कर देते है।ग्रामीणों ने हाथियों को मशाल, ढोल और पटाखा के माध्यम से जंगलों की ओर खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को दूसरे जंगल में खदड़ने और मुआवजा देने की मांग की है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button