झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की रिम्स में इलाज के दौरान मौत

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

सड़क दुर्घटना में इचाक खुर्द निवासी चिंतामन प्रसाद के पुत्र रविंद्र कुमार की मौत के तीसरे दिन बाद उसके मित्र रवि कुमार की भी मौत हो गई। रवि सिमरिया प्रखंड के सीकरी गांव के सुरेश महतो का पुत्र था। उसने रिम्स में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। दोनों युवा मित्रों के इस प्रकार दुर्घटना में मौत से संपूर्ण गांव के लोग मर्माहत हैं। दोनों मित्रों ने एक साथ दसवीं की परीक्षा पास की थी और अपने उज्जवल भविष्य की कामना के साथ इंटर साइंस महाविद्यालय हजारीबाग में नामांकन करवाया था। दोनों के पिता अपने पुत्रों को उच्च शिक्षा देकर बड़ा अधिकारी बनाने का सपना देख रहे थे। दोनों मित्र भी उनके सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। किंतु नियति को कुछ और ही मंजूर था। कॉलेज जाते वक्त दोनों भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार हुए और दोनों मित्रों का अंत हो गया। इस भयानक हादसे ने दोनों मित्रों की जान तो ले ही ली साथ ही उनके परिजनों के सपने को चकनाचूर कर दिया। इन दोनों की मौत से उनके परिजन बदहवास हैं और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button