अपराधब्रेकिंग न्यूज़हिमाचल प्रदेश
Himachal Pradesh News चोर गिरोह हुआ सक्रिय

रिपोर्टर पवन कुमार सोलन हिमाचल प्रदेश
सोलन :- पिछले कुछ दिनों से पहाड़ी क्षेत्र में चोरियां बहुत हो रही है ऐसा ही एक मामला दून विधानसभा क्षेत्र के पहाड़ी पंचायत चंडी के गांव कोटला के अभिषेक के साथ हूआ अभिषेक ने बुधवार को अपना बाइक फर्नीचर की दुकान के पास खडा किया था परन्तु गुरूवार सुबह जब वह घर से अपनी बाइक के पास पंहूचे तो बाइक (HP64B2553) वंहा नहीं पाया तब अभिषेक ने अपने भाई और दोस्तों को सारी बात बताई जब कंही बाइक नहीं मिली तो उन्होंने पुलिस चौकी कुठाढ में बाइक गुमसुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाई है पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिन पहले गंबरपूल से भी बाइक चोरी हुआ है और उधर मनलोग कलां से भी मेज चौरी हुए हैं अभिषेक ने सभी से निवेदन किया है कि अगर कहीं बाइक दिखे तो इस नम्बर पर फोन करें (7018453114)


Subscribe to my channel