Jharkhand News हजारीबाग युवक का शव फांसी के फंदे से लटका मिला हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्टर चंद्रिका भोगता हज़ारीबाग़ झारखंड
हजारीबाग की मांडू थाना क्षेत्र के वलसगरा गांव में बुधवार की सुबह एक युवक का साव पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सुचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया या मामला हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदु पर जांच में जुटी पुलिस युवक की पहचान हजारीबाग के केरेडारी थाना अंतर्गत पताल पंचायत के लोहरसा गांव के रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम लक्ष्मण गंजू पिता बंधु गंझू उम्र 20 वर्ष लगभग बताया जा रहा है वह स्थानीय ग्रामीणों आशंका जाहिर की युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया युवक बलसागरा में गैरेज में मालिक के यहां रहता था और काम भी करता था युवक के परिजनों ने बताया की मैट्रिक 2017 /18 में लिखने के बाद लगभग 4 साल बलसगरा में होने को चला था ग्रामीणों यह असंका है युवक का चपल और मोबाइल दो अलग अलग जगह फेका पडा़ है मांडू थाना क्षेत्र थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम होने के बाद थाना प्रभारी ने बॉडी को तुरंत बाद परिजनों को सौंपा वही मांडू थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ इस मामले को जांच में जुटी है


Subscribe to my channel