Jharkhand News चतरा पुलिस जिला वासियों की सेवा में सदैव तत्पर: पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा 27 जुलाई आगामी 29 जुलाई को मोहर्रम के अवसर पर जिले में मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने जिला वासियों से अपील की है कि सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। चतरा पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारे, शांति और सद्भाव के साथ मनायें। किसी भी समुदाय, व्यक्ति बिशेष, धर्म, समाज को ठेस पहुँचाने वाले संगीत गाने का प्रयोग ना करें। किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुँचाने वाले तथ्यहीन संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया यथा- फेसबुक, टि्वटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर अपलोड या शेयर न करें। जिससे शांति व्यवस्था, विधि- व्यवस्था भंग होने की संभावना हो, चतरा पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी हुई है। उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।चतरा जिला में सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफ़वाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अबिलंब डायल 100/112 पर या नजदीकी थाना और ओपी को दें। चतरा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर (बाट्सअप कॉल)- पुलिस अधीक्षक, चतरा मोबाइल नंबर।- पुलिस उपाधिक्षक (मुख्यालय) चतरा- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी. चतरा- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सिमरिया- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टंडवा उक्त अपील पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने चतरा जिले वासियों से की है।


Subscribe to my channel