Madhya Pradesh News 1 अगस्त को होगा विधायक कप कबड्डी खेल प्रतियोगिता

रिपोर्टर संतोष बसोड झाबुआ मध्यप्रदेश
पेटलावद खेल ओर युवा कल्याण विभाग द्वारा विधनसभा क्षेत्र 195, पेटलावद में विधायक कप कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन माननीय विधायक श्री वालसिंह मेड़ा की मंशानुसार क्षेत्र में प्रचलित कबड्डी खेल का आयोजन दिनांक 1 अगस्त 2023 को शा. सीएम राईज विद्यालय खेल मैदान पर बालक/बालिका वर्ग में आयोजित किया जा रहा हैं। श्री हेमराज गणावा, ब्लॉक युवा समन्वयक पेटलावद द्वारा बताया कि विधायक कप कबड्डी खेल प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है इसमें आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है भाग लेने वाले खिलाड़ी अध्ययनरत हो या गैर अध्ययनरत भाग ले सकता है। उक्त प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम पुरुस्कार राशि 5100/- ओर द्वितीय पुरूस्कार राशि 3100/- इसी प्रकार बालिका वर्ग में प्रथम पुरुस्कार राशि 3100/- ओर द्वितीय पुरूस्कार राशि 2100/- ,मैडल, ट्राफी ओर प्रमाण पत्र देकर सभी विजेता दलों को समान्नित किया जावेगा। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधानसभा क्षेत्र के इच्छुक खिलाड़ी अपनी टीम का पंजीयन दिनांक 31/07/2023 तक श्री हेमराज गणावा, युवा समन्वयक पेटलावद मो. न. श्री सूर्यप्रतापसिंह, युवा समन्वयक रामा, मो. न. पर सम्पर्क कर टीम का पंजीयन करा सकते हैं।


Subscribe to my channel