Jharkhand News लावालौंग पुलिस 3.400 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा लावालौंग पुलिस ने सोमवार को तीन किलो चार सौ ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर सतीश कुमार उम्र 22 वर्ष पिता बिरेन्द्र महतो और बिट्टू कुमार उम्र 23 वर्ष पिता धर्मदेव महतो दोनों ग्राम सरैया, थाना- पॉकी, जिला- पलामू के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 3.400 किलोग्राम गांजा, एक आपाची मोटरसाईकिल और दो एन्ड्रोईड मोबाईल फोन जब्त किया है। थाना प्रभारी बमबम कुमार चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक अपाची मोटरसाईकिल में सवार दो व्यक्ति गांजा लेकर जा रहे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लावालौंग बीडीओ अमित कुमार और थाना प्रभारी बमबम कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए लावालौंग बगरा सड़क पर चेकिंग लगाकर दोनो व्यक्ति को गाजा के साथ पकड़ लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस बाबत लावालौंग थाना एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापामारी टीम में बीडीओ और थाना प्रभारी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।