Jharkhand News मजाक बना एक ही योजना का दो बार उद्घाटन पहले मुखिया फिर मंत्री ने किया उद्घाटन

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा सिमरिया प्रखंड में एक ही योजना का दो बार उद्घाटन का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। यह योजना है मुख्यमंत्री सारथी योजना प्रशिक्षण केंद्र का। तीन दिन पूर्व सिमरिया टंडवा रोड स्थित भवन में इस प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर किया गया था। बानासाड़ी की मुखिया पार्वती देवी और डाड़ी की मुखिया अनीता देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर इस केंद्र का उद्घाटन किया गया था। किंतु सोमवार को अचानक श्रम एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता तामझाम के साथ प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे और दोबारा इस केन्द्र का उद्घाटन कर दिया। केंद्र के इस प्रकार तीन दिनों के भीतर दो बार उद्घाटन से लोग हैरान है और उसे हास्यास्पद बता रहे हैं। भाजपा ने केंद्र के दो बार उद्घाटन को हास्यास्पद और मजाक बताया। पार्टी के किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने कहा कि इस सरकार के पास करने के लिए कुछ खास नहीं है। ऐसे में एक ही योजना को दो- चार बार उद्घाटन कर प्रचारित किया जा रहा है। सरकार के मंत्री काम कम दिखावा ज्यादा कर रहे हैं। शायद श्रम मंत्री को मुखिया द्वारा किया गया उद्घाटन पसंद नहीं आया इसीलिए उन्होंने दोबारा इसका उद्घाटन कर दिया। बहरहाल कुछ लोग दो बार उद्घाटन होने और दो बार मिठाइयां बंटने का लुत्फ उठा रहे हैं।