Jharkhand News सरकार के उपसभापति राष्ट्रीय जनता दल के विधायक माननीय श्री डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे जी का भव्य स्वागत जमुआ विधानसभा के जंवर चौक पर किया गया

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
पटना से मधुबन जाते के क्रम मे झारखंड प्रदेश के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद यादव, गिरिडीह जिला के जिला अध्यक्ष नातेश्वर ठाकुर महुआ अनुमंडल के अध्यक्ष विनोद यादव धनवार विधानसभा प्रभारी रामदेव प्रसाद यादव धनवार प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद यादव एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के उपसभापति महोदय से पार्टी पर भी कुछ विचार विमर्श एवं 2024 के मिशन को लेकर भी चर्चा किए तथा एक मेमोरेंडम तैयार कर कोडरमा लोकसभा सीट के लिए माननीय सुप्रीम राष्ट्रीय दल के लालू प्रसाद यादव जी एवं श्री प्रसाद यादव जी को एक आवेदन सौंपा गया किसी भी हाल में कोडरमा लोकसभा सीट हम लोग लाना चाहते हैं,और 2024 में कोडरमा लोकसभा सीट राजद की झोली में जाएगी। माननीय डॉक्टर रामचंद्र पूर्वे जी ने हम सब को आश्वासन भी दिए कि आप सबका मेमोरेंडम राष्ट्रीय जनता दल के माननीय सुप्रीम साहब श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं बिहार के भविष्य श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी के पास पहुंचा देंगे और आगरा भी करेंगे कोडरमा लोकसभा सीट राजद के खाता में ही चाहिए उन्होंने यह भी प्रशंसा की है कि आज भी लालू जी के झारखंड में गली-गली और कोने-कोने में उनके भक्त तैयार हैं और पता नहीं अगर हम पहले से कह के रूट चार्ट तैयार किए होते तो शायद बिहार से जैसे झारखंड के धरती पर कदम रखते हैं गिरिडीह आते-आते 2 दिन लग जाता हमको इतने लोग अभी लालू जी के भक्त तैयार हैं बच्चा बच्चा तक तैयार है।