Uttar Pradesh News शक्ति पुत्र जी महाराज के दिशानिर्देशन में संपन्न हुई महा आरती

रिपोर्टर कमलेश कुमार शुक्ला कानपुर उत्तरप्रदेश
कानपुर योगीराज श्री शक्ति पुत्र महाराज के दिशानिर्देशन में पंच ज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम व भगवती मानव कल्याण संगठन के संयुक्त तत्वावधान में कस्बें में एक गेस्ट हाउस में मां गुरूवार जीके जयकारे के माध्यम से मां भगवती आदिशक्ति जगत जननी जगदंबा जी की आरती संपन्न की गई जयकारे कंचन दुबे और अंशिका चौरसिया ने लगवाए कार्यक्रम का संचालन योगेश कटियार ने किया कार्यक्रम समापन के उपरांत भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रदेश प्रचार मंत्री चद्र प्रकाश दुबे ने बताया कि जनकल्याण से ही संभव है इसलिए परम पूज्य योगीराज श्री शक्ति पुत्र जी सतगुरु देव भगवान ने समाज को जो तीन धाराएं प्रदान की है रक्षा धर्म राष्ट्र रक्षा और मानवता की सेवा इन पर चलने की आवश्यकता है धर्म रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया गया संगठन का मुख्य उद्देश्य नशा मांस भय भूख भ्रष्टाचार जातिवाद छुआछूत सांप्रदायिकता से मुक्त चरित्र वान समाज का निर्माण करना है महिला संगठन शाखा की जिला अध्यक्ष माया मिश्रा एवं जिला उपाध्यक्ष प्रयाग नारायण शुक्ला ने साधना के विषय में उपस्थित मां भक्तों का टीम प्रमुख सवेॅश सचान ने आभार व्यक्त किया अंत में मां भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया प्रमुख रूप से उपस्थित दिलीप गुप्ता रमन पाल किशन लाल सतीश रामकुमार उदय नारायण संतोष मनीषा कटियार शशि चौरसिया नीलम बीना सचान आदि सैकड़ों मां भक्त उपस्थित रहे !