Jharkhand News सिमरिया पुलिस ने आक्रमण उर्फ राम विनायक सिंह भोगता के घर डुगडुगी बजाकर चिपकाया इश्तेहार

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा सिमरिया पुलिस ने लावालौंग चौक स्थित वांछित फरार अभियुक्त आक्रमण उर्फ राम विनायक सिंह भोगता के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया। यह जानकारी सिमरिया थाना प्रभारी विवेक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सिमरिया थाना में कांड संख्या 41/18 के मामला दर्ज था और आरोपी तब से फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के ऊपर नक्सली गतिविधि में शामिल रहने का आरोप है। उक्त कांड संख्या के आलोक में 41/ 18 के तहत मामला दर्ज कर कई बार छापेमारी भी की जा चुकी है। लेकिन अभी तक अभियुक्त को पकड़ा नहीं जा सका है। आरोपी के घर न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार चिपकाया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आरोपी थाना या न्यायालय में आत्मसमर्पण करें अन्यथा न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इश्तहार चिपकाने के दौरान एसआई शशि कुमार, अनिल कुमार, जिला पुलिस और आईआरबी के जवान उपस्थित थे।