Jharkhand News ब्राउन सुगर का सेवन करना बना ऋतिक रोशन के मौत का कारण: चतरा एसडीपीओ

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा ऋतिक रौशन अपने चचेरे भाई सुरज कुमार और रोहित कुमार के साथ अत्याधिक ब्राउन सुगर का सेवन किया था। इस बात की पुष्टि गिरफ्तार दोनों भाइयों ने की है। स्वीकार बयान के आधार पर मृतक ऋतिक रौशन के मौत के आरोप में उक्त दोनों भाइयों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त जानकारी एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी। घटना की जानकारी वादी उपेन्द्र दांगी पिता स्व० देवनारायन दांगी सा० डमडोईया थाना सदर जिला चतरा के लिखित आवेदन के आधार पर सदर थाना कांड सं0 123/23 14.05.2023 धारा 302/34 भा.द.वि. के अन्तर्गत दर्ज किया गया। मामले के गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में एवं मेडिकल रिपोर्ट के अधार पर मृतक रितिक रौशन के मौत का कारण क्रोनिक स्मोकर पाया गया। घटना के दिन उसके चचेरे भाई सुरज कुमार पिता सत्येन्दर प्रसाद दांगी एवं रोहित कुमार पिता रामअवतार प्रसाद दांगी के साथ अत्याधिक ब्राउन सुगर का सेवन किया गया था एवं स्वीकारोक्ती बयान में भी इनके द्वारा अपने अपराध को स्वीकार किया गया है। जिसके पुष्टि इनके सीडीआर एवं बैंक खाता में रूपये के ट्रांजेक्शन से भी स्पष्ट होता है। गठित एसआइटी पुलिस टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार, पुलिस निरक्षक सह चतरा सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार पाल, पुलिस अवर निरीक्षक सिकन्दर सिंकु, सहायक अवर निरीक्षक विकाश पासन शामिल हैं।