झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News लावालौंग में माओवादियों ने सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीन को किया आग के हवाले

सिमरिया एसडीपीओ ने माओवादियों द्वारा जलाए गए जेसीबी मशीन का लिया जायजा

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन गांव में भाकपा माओवादियों नें सड़क निर्माण में लगे दो जेसीबी मशीनों को आग के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए एमएस राजनंदनी कंस्ट्रक्शन के संवेदक शंकर साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 7 करोड़ 28 लाख की लागत से टुनगुन मोड़ से लेकर बधार मुख्य सड़क तक निर्माण कार्य करवाया जा रहा था। दिन में निर्माण कार्य करने के बाद बुधवार की रात टुनगुन आंगनबाड़ी केंद्र के पास दोनों जेसीबी मशीनों को लगाकर ऑपरेटर आंगनबाड़ी में ही सो सो रहा था। देर रात बारह बजे हाथ में बड़ी बड़ी बंदूक और वर्दी पहने पांच लोग दरवाजा खुलवा कर दोनों ऑपरेटरों का मोबाइल लेकर सिमकार्ड तोड़ दिया। जिसके बाद उन्हें बंधक बनाकर दोनों जेसीबी मशीनों में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया और यह कह कर चले गए कि संवेदक को बोल देना कि भाकपा माओवादी आए थे। संवेदक पैसे लेकर संगठन से मिले अन्यथा और भी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सकता है।

इधर सूचना पाकर एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी और थाना प्रभारी बमबम कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना को लेकर क्षेत्र के बड़े से लेकर छोटे संवेदकों में दहशत का माहौल है। चौंक चौराहों पर विभिन्न प्रकार की कानाफूसी शुरू हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत दो माह पूर्व मुठभेड़ में पांच कुख्यात माओवादियों के मारे जाने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मध्य जोन से माओवादियों के सफाए के दावे किए जा रहे थे। फिर क्षेत्र में घटना को अंजाम देने वाले ये माओवादी कहां से सक्रिय हो गए।जिसकी भनक तक पुलिस प्रशासन को नहीं है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button