Jharkhand News अहिवरण वंशज ने किया फलदार पौधों का रोपण
पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली जरूरी ,,,,ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर करें देखभाल - सूर्यदेव मोदी

रिपोर्टर अभिषेक बर्नवाल गिरिडीह झारखण्ड
झारखण्ड राज्य के कोडरमा जिले में आज अहिवरण वंशज मोदी वर्णवाल समाज कोडरमा की ओर से केंद्रीय विद्यालय कोडरमा और सी डी गर्ल्स स्कूल झुमरी तिलैया में पौधा रोपण का कार्य किया गया । पौधा रोपण कार्यक्रम वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी के नेतृत्व में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से फलदार पौधे आम, अमरूद आदि था । मौके पर अहिवरण वंशज अध्यक्ष सूर्यदेव मोदी ने कहा है कि पर्यावरण का संरक्षण हमारी सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है । हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचाना होगा। दूसरों को भी पौधे लगाने व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा।पर्यावरण संतुलन के लिए हरियाली जरूरी है। ज्यादा से ज्यादा पौधे जरूर लगाए, साथ ही इन पौधों का देखभाल जरूर करे। पर्यावरण संतुलन को लेकर वृक्षारोपण शुरू किया गया है। पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए लोगों को भी जागरूक होना होगा। वहीं सचिव पंकज कुमार वर्णवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे माता पिता के समान है, प्रकृति की रक्षा और शुद्ध हवा प्राप्त करने के लिए वृक्ष लगाना अत्यंत आवश्यक है।समय-समय पर पौधारोपण करके ही हम आने वाली पीढ़ी के जीवन को सुलभ बन सके। अगर पूरे शहर में सभी संस्थाएं मिल जाए और पौधे लगाना शुरू हो जाए तो मुझे लगता है झुमरी तिलैया शहर स्वच्छ और सुंदर वातावरण में झारखंड में नंबर वन होगा । वृक्षारोपण कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य निशांत चौबे, सी डी स्कूल की प्राचार्या रीना सिंह, शिक्षक सुनील सिन्हा, प्रवीण वर्णवाल, मुरली कुमार, साहिल मोदी, उपेन्द्र वर्णवाल, संजीव कुमार सहित स्कूल के छात्र एवं छात्राएँ मौजूद थे।