Madhya Pradesh News 17 जुलाई को पूर्व महापौर स्वर्गीय पंडित विश्वनाथ दुबे के जन्मदिन के उपलक्ष में हमेशा की तरह आज भी एक पौधे लगाया,

रिपोर्टर डॉ रघुवीर सिंह राजपूत उज्जैन मध्य प्रदेश
योगेश घनोरे जी को कदम के इस अनूठे प्रयास के लिए घड़ी की टिक टिक के साथ सही समय पर 10:00 बजे पौधा लगाने के लिए, अथक प्रयास कदम को प्रत्येक कदम के साथ आगे बढ़ता हुआ और बढ़ाते हुए । ढेर सारी शुभकामनाएं कदम का हर कदम सराहनीय है कई बार जब इस आयोजन में हम अपने साथ नए लोगों को लेकर जाते हैं और कदम की सारी स्थितियों से अवगत कराते हैं पौधा लगाना क्यों जरूरी है उसका महत्व बताते हैं हमारे लिए एक पौधा कितना गुणकारी है यह समझा पाना हर किसी को संभव नहीं है। मगर कदम के कुछ लोग ऐसे मजबूत कदम के साथ खड़े हैं चाहे बारिश हो पानी हो आग हो कुछ भी हो मगर ठीक 10:00 बजे कदम अपना एक कदम आगे बढ़ाता है उसके प्रत्येक व्यक्ति जो अपने आप में एक अलग अलग शाखाएं हैं जैसे किसी विशाल वृक्ष की तने और पत्तियां वैसे ही कदम से जुड़े हुए लोग बड़ा अलग ही अनुभव होता है इस संस्था से जुड़ने का और इसके साथ आगे बढ़कर कदम से कदम मिलाने का बड़ा ही शानदार आयोजन रहा, कदम पौधारोपण दिवस के उपलक्ष में देशभर में रोपे गए पौधे बड़ी धूमधाम से मनाया गया कदम पौधारोपण दिवस इस अवसर पर कदम मित्रों ठीक 10:00 बजे पौधा रोपा आज हजारों लाखों लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं आप सभी को बताएं हम सभी इस अवसर पर जन्मदिन पर वैवाहिक सालगिरह पर यह प्रथा लगातार चला रहे हैं और इस पर कई तरह के अलग-अलग गीत भी तैयार किए गए हैं लोगों को जागरूक करने के लिए यह प्रथा लगातार चले कि सभी लोगो असीम आनंद का अनुभव होगा आज पंडित विश्वनाथ दुबे जी के जन्मदिन की स्मृति में कदम मित्रों के साथ मिलकर नेहरू गार्डन में मूर्ति का अनावरण हुआ , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह जगत बहादुर अन्नू महापौर हमारे प्रथम नागरिक तरुण भनोट सुश्री सोनिया वाकुलकर नेशनल फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, सीमा चतुर्वेदी वर्षा अनुभा दुबे, प्रियंका मीना वाकुलकर आरती संध्या निधि कल्पना अरुण निखरा योगेश घनौरे राजेश सरिता साहू आदि उपस्थित हुए !