Jharkhand News पिस्टल के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार, मोटरसाइकिल सहित मोबाइल फोन बरामद
एसपी की सूचना पर भी करवाई, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा सिमरिया अनुमंडल पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लुटेरों में अनिल भुईयां पिता रमेश भुईयां, अर्जुन गंझू पिता चितावन गंझू उर्फ चिंतामन गंझू, दोनो ग्राम कदले और थन्नु कुमार पिता करीमन भारती ग्राम नावाडीह, पंचायत बरैनी, तीनो थाना सदर, जिला चतरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के पास से अलग-अलग कंपनी के दो स्क्रीन टच मोबाइल फोन, एक मोटरसाईकिल और एक नकली पिस्टल बरामद किया है। एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के टुनगुन से रतनाग जाने वाली रोड में लूट पाट करने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना का सत्यापन एवं आवश्क कार्रवाई के लिए मेरे नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मोटरसाईकिल में सवार तीन अपराधकर्मी को नकली पिस्टल के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। एसडीपीओ ने बताया कि सिमरिया थाना क्षेत्र के टुटीलावा गांव निवासी कृष्णा भुईयां पिता रितु भुईयां से लुटपाट करने के बाद ग्रामिणों के सहयोग से पकड़ा गया। इस संबंध में लावालांग थाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी टीम में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा लावालौंग थाना प्रभारी बमबम कुमार, एसआई रामाशीष शुक्ला, एएसआई घनश्याम प्रसाद सिंह और लावालौंग थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।