Jharkhand News नकली शराब कारोबारियों के विरुद्ध चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद..

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा में सक्रिय नकली शराब कारोबारियों के विरुद्ध एक बार फिर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिद्धौर थाना प्रभारी कन्हैया कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल छापेमारी की टीम ने थाना क्षेत्र के बारीसाखी गांव के मायाडीह टोला निवासी संजय यादव के घर में संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में विभिन्न कंपनियों के निर्मित नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी संजय यादव को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने मौके से इंपीरियल ब्लू कंपनी के 12 बोतल नकली निर्मित शराब, नकली शराब बनाने में प्रयुक्त 20 लीटर स्प्रिट, इंपीरियल ब्लू कंपनी का 751 पुलिस नकली रैपर, विभिन्न शराब कंपनियों का 1159 पीस खाली बोतल, विभिन्न कंपनियों का 311 पीस नकली ढक्कन के अलावे झारखंड सरकार का लोगो लगा 50 पीस नकली स्ट्रीकर भी बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि निर्मित नकली शराब को बिहार के विभिन्न जिलों में आपूर्ति की जाती थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा के लिए उसे जेल भेज दिया गया है।