Jharkhand News सिमरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन, 25 लोगों ने किया रक्तदान

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड
चतरा बिंदेश्वरी एचपी गैस एजेंसी और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सिमरिया रेफरल अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 25 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का नेतृत्व एजेंसी की संचालिका प्रेमलता चंद्रा कर रही थी। शिविर के समापन पर उन्होंने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही साथ अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। क्योंकि अगर हमारे दिए गए रक्त से किसी की जान बच सकती है तो इससे बढ़कर कोई पुण्य का काम नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारे शरीर में रक्त बनने और नष्ट होने की प्रक्रिया निरंतर जारी रहता है। ऐसे में अगर नष्ट होने से पूर्व हम अपना रक्त दान करके किसी की जान बचा सकते हैं तो ऐसा कार्य हमें जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल पर नियमित रूप से रक्तदान कर सकता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेडक्रॉस के प्रभारी सचिव धर्मेंद्र पाठक, एलटी मो आजाद अफसर, सुमन कुमारी, सुप्रिया कुमारी, रंजिता कुमारी, तपेश्वर सोनी के अलावा एचपी गैस एजेंसी के सुमन कुमार सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।



Subscribe to my channel