Haryana News ओसी फाउंडेशन भिवाड़ी द्वारा सेंट्रल पार्क यूआईटी भिवाड़ी में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण
ओसी फाउंडेशन भिवाड़ी द्वारा सेंट्रल पार्क यूआईटी भिवाड़ी में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें 100 से भी अधिक बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय गौतम जी तिवारी एवं श्री विकास वेलिंगकर तथा श्री देवेंद्र यादव जी ने की। इस कार्यक्रम में संस्था प्रधान श्री विवेक शर्मा ने बताया की गरीबी रेखा से नीचे और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए संस्था अपने क्षेत्र में व्यापक रूप से कार्यरत है, झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों की शिक्षा व भोजन के प्रबंध में संस्था द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी मुहिम को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के रूप में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से सभी स्टाफ व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में मुख्य रूप से प्रमोद शर्मा, शंकर सिंह, विष्णू, सीमा शर्मा, ममता, अमन, आशीष, पंकज, मनोज, गायत्री, शारदा, ज्योति, पूजा व अन्य सम्मिलित हुए। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र सहित उपहार व ट्रॉफी भेंट की गई। मध्यमवर्गीय परिवार के विद्यार्थियों मैं इस प्रकार के कार्यक्रम प्रतियोगिता व कौशल विस्तार के प्रमाण है।
ओसी फाउंडेशन इस प्रकार के कार्यक्रम प्रति माह आयोजित करता है।