उत्तरप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन
Uttar Pradesh News शिव भक्तों के लिए फल मिष्ठान के साथ गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा कर किया गया इस्तकबाल

रिपोर्टर वसीउद्दीन आगरा उत्तर प्रदेश
आगरा-सुलहकुल की नगरी आगरा मे सभी तीज त्यौहार भाई चारे के साथ मनाते चले आ रहे है इसी तरह का एक प्रोगाम आज राज डेरी के सामने स्वः हाजी शौकत समरसेविल वर्क शाँप पर अमितकुमार,बर्षा कुमारी, विनोद, डा, मौ, साबिर, मौ, रिजवान,की ओर से परिक्रमा पर जाने वाले शिवभक्तो के लिए फल,मिष्ठान का वितरण कर गुलाब के फूलो की पंखुडियो की वरिश कर शिवभक्तो का इस्तकबाल किया ।इस मौके पर मौ,रिजवान,वकील हुसैन,डा,साबिर ने बताया कि हर साल की तरह हमने अपने सहर्योगियो के साथ शिवभक्तो के लिए फल,मिष्ठान के साथ फूलो की बर्षा कर एकता,भाई चारे का संदेश से मुहब्बत बदेगी हमे सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने चहिये । इस मौके पर ,सोनू, वन्टी, रवि, राजन, आकाश, शाहिदकुरैशी, रंजी कुरैशी,शहजादकुरैशी,गोविद,आदि मौजूद थे।