Gujarat News महिसागर जिला समन्वय समिति भाग-1 एवं 2 की बैठक कलेक्टर श्री भाविन पंड्या की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

ब्यूरो चीफ अमित परमार संतरामपुर गुजरात
महिसागर जिला समन्वय एवं शिकायत समिति भाग 1 एवं 2 की बैठक कलेक्टर भाविन पंड्या की अध्यक्षता में जिला सेवा सदन कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई. जिला कलक्टर भाविन पण्ड्या ने जिले में प्रशासन को सरल, सुचारु एवं तीव्र गति से संचालित करने, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के समुचित एवं त्वरित क्रियान्वयन के लिए कुछ रचनात्मक सुझाव दिये, विभिन्न विभागों ने समन्वय समिति के प्रश्नों का समन्वय कर व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाया तथा कुछ रचनात्मक सुझाव दिये। नागरिकों के सवालों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने के सुझाव. इस बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के क्रियान्वयन अधिकारी उपस्थित रहे तथा अपने विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य एवं उपलब्धि के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया जिसका अवलोकन कलेक्टर द्वारा किया गया। इस प्रेजेंटेशन में विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों का सांख्यिकीय विवरण प्रस्तुत किया गया।इस प्रेजेंटेशन को देखने के बाद उन्होंने शेष कार्य लक्ष्यों को शीघ्र एवं समय पर पूरा करने तथा नियमित रूप से प्रपत्र भेजने तथा डाटा एन्ट्री कराने को कहा।
इसके अलावा आवेदकों के लंबित आवेदन, नागरिकता प्रमाण पत्र के लिए आवेदन का निस्तारण, कार्यालय निरीक्षण, बकाया सरकारी देयों की वसूली के लिए अभियान, सरकारी कर्मचारियों की बकाया पेंशन नकद आदि की समीक्षा की गई और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला समन्वय एवं परिवेदना समिति की बैठक में बालाशिनोर विधायक मानसिह चौहान एवं लुनावाडा विधायक गुलाब सिंह चौहान द्वारा प्रस्तुत प्रश्नों की समीक्षा के बाद कलेक्टर ने जन प्रतिनिधियों के प्रश्नों पर फोकस किया तथा उपस्थित अधिकारियों से उन प्रश्नों का समय सीमा में समाधान करने का आग्रह किया. इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री आरपी बारोट, अतिरिक्त रेजिडेंट कलेक्टर श्री सीवी लता, अनुदान के प्रशासक, खेतीवाड़ी अधिकारी, प्रांतीय अधिकारी और जिले के विभिन्न प्रवर्तन अधिकारी उपस्थित थे।
अमित परमार स्टेट ब्यूरो चीफ गुजरात