ब्रेकिंग न्यूज़

रास्ता संकरी किये जाने और नाज़ायज़ बारज़ा से रुकी ताज़िया भड़के ताजीयेदार और अज़ादार

*ज़मानियाँ * ज़मानियाँ कोतवाली क्षेत्र स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार कल 6 जुलाई यौमे आशुरा के मौके अज़ादारों ताज़िया, अलम, के साथ जुलुस निकला। ताज़िया जुलुस अंजुमन चौक (मछली मंडी,) खलीफा चौक, (राजकीय बस डिपो,)ईदगाह, और गाँधी चौक, ग़ल्ला मंडी,अहीर टोली मालगोदाम होते हुए कर्बला (कब्रिस्तान) पहुंचे। कर्बला (कब्रिस्तान) जाने के रास्ते को अपने घरों, मकानों के ज़रिये सकरा कर देने और ऊपर बारज़ा, छड़ निकाल देने से ताज़िया नहीं जा सका जिससे ताजीयेदार और अज़ादार भड़क गए। मौके चौकी प्रभारी अशोक सिंह ने समझाया और कार्यवाही का अश्वासन दिया। लोग नहीं माने सी ओ और एस डी एम को बुलाने पर अड़ गए कुछ देर बाद एस डी एम ज्योति चौरसिया और सी ओ राम कृष्ण तिवारी मौके पर आये और लोगो को आश्वासन दिया की रास्ते और बारज़े पर सख्त करवाई की जाएगी तब जाकर किसी लोग कर्बला (कब्रिस्तान) पहुचे। ताज़िया दफ़न किया और अमन वो अमान और अपना वतन हिंदुस्तान की तरक्की की दुआए की गयी। उक्त मौके पर अनामूल हक़ रज़वी, इम्तियाज़ अंसारी, गुलाम गौस,पेशकार, सद्दाम, अशरफ,सलीम नियाज़ी, सहज़ाद नियाज़ी और तमाम अज़ादार मौज़ूद रहे।

संकरी गली और बारजे की वजह से रुकी ताज़िया
एसडीएम ज्योति चौरसिया, सीओ राम कृष्ण तिवारी से बात करते हुए अनामूल हक़ रज़वी (पेश इमाम जामा मस्जिद ज़मानियाँ स्टेशन)
संकरी गली और बारजे की वजह से रुकी ताज़िया
Ghazipur Uttar Pradesh News @ Bureau Chief Sakir Hassan Ansari

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button