Uttar Pradesh News कल से सोमवार तक मार्ग रहेंगे परिवर्तित संभल कर निकले

रिपोर्टर जय प्रकाश अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
अलीगढ़ श्रावण मास में प्रत्येक सोमवार व त्यौहार जिसमें शिवरात्रि 16 जुलाई ,हरियाली अमावस्या 17 जुलाई ,हरियाली तीज 19 अगस्त ,नाग पंचमी 21 अगस्त ,रक्षाबंधन 30 अगस्त ,पर मार्ग परिवर्तित किए गए हैं इन तिथियों पर जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया जाएगा ! मुख्य रूप से अचल ताल खेरेश्वर धाम व कहा ना के भूमिया बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं कावड़िए रामघाट व छेरत रोड से होते हुए अपने गंतवय को जाते हैं ऐसे में यातायात पुलिस ने इन तिथियों पर प्रातः 2:00 से रात 9:00 बजे तक मार्ग परिवर्तित किया हैं इसमें दिल्ली खुर्जा की तरफ से आने वाले वाहन शहर व खेरेश्वर चौराहे की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे यह वाहन दौरऊ सोमना मोड गभाना से परिवर्तित होकर खैर इगलास सासनी सिकंदराराऊ होते हुए निकलेंगे इसी तरह खैर टप्पल से आने वाले वाहनों को गांव हरिदासपुर तिराहे लोधा से जीटी रोड की तरफ व भारी वाहनों को खैर से ही गौड़ा इगलास की तरफ मथुरा इगलास से आने वाले वाहनों पुराना बाईपास मथुरा पेट्रोल पंप मथुरा पुल के परि !