Jharkhand News संचालित राम अवतार EIPL (IV) कंपनी प्राइवेट लिमिटेड का अनिश्चितकालीन चक्का जाम

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद बीसीसीएस के सिजुआ क्षेत्र संख्या 05 अंतर्गत कनकनी कोलियरी में संचालित राम अवतार EIPL (IV) कंपनी प्राइवेट लिमिटेड कार्य कर रही है जो श्रमिक शोषण सुरक्षा का अनदेखी एवं श्रम कानून का उल्लंघन कर रही है उक्त जानकारी आंदोलनरत मजदूरों ने बताया। mरामअवतार कंपनी पिछले डेढ़ वर्षों से कार्य कर रही है हम सभी कार्यरत मजदूर कंपनी के तानाशाही रवैया को देखते हुए एक दिवसीय चक्का जाम शुक्रवार को किया हैं। वही मजदुरो ने बताया कि झूठे आश्वासन देकर कंपनी के अंकित सिंह एवं सुनील सिंह थाना प्रभारी लोयाबाद के समक्ष 09/04/2023 को मौखिक समझौता किए थे की दो महिना के अंदर मजदूरो का सारा मांग पुरा कर दिया जाएगा लेकिन इसे लागू नहीं किया गया, जो निम्नलिखित है ।
1. सभी मजदूरो का पहचान पत्र निर्गत किया जाय
2. सभी मजदूरो को हाई पवार कमिटी द्वारा वेतन का भुगतान किया जाय
3. सभी मजदूरो को बैंक खाते के माध्यम से वेतन भुगतान कराया जाय
4. सभी मजदूरो को फार्म VA एवं फार्म डी मे हाजरी कि जाय
5. सभी मजदूरों को VTC एवं PME समयानुसार कराया जाय।