Jharkhand News बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो विस्थापित रैयतों की समस्या को लेकर कोयला मंत्री को सौपा ज्ञापन |

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन पहुंचकर एकदिवसीय दौरे पर धनबाद पहुंचे केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी को बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए केसरगढ़, सिद्धपोकी , मंदरा, मैज़ुरा, मुराईडीह, डुमरा, हरिणा, बरोरा, बरमसिया, भागा बस्ती, योगीडीह, सोनारडीह, बेहरकुदर, आकाशकिनारी, सेंदरा, कनकनी, तेतुलमुडी बांसजोडा गड़ेरिया केंदुआ धर्माबांध, मधुबन तेतुलिया, अंगारपथरा, सिजुआ अलकडीहा कुसमाटांड़ लोदना जिनगोरा साउथ तीसरा पारबाद ब्राह्मणबरारी, भौरा सुदामडीह आमटाल, बेलगाड़िया गोलमारा घनुडीह गोपालीचक मुनीडीह पुटकी के विस्थापितों के विस्थापन को लेकर ज्ञापन सौपा और विस्तारपूर्वक विधायक जी ने बताते हुए बताया कि बीसीसीएल में विस्थापन की समस्या अत्यंत ही विकट हो गई है आज विस्थापन की समस्या का निष्पादन नहीं होने की बजह से सैकड़ो गांव के हजारो परिवार नियोजन पुनर्वास व मुआवजा को लेकर दर दर भटक रहे है इन मामलों का निपटारा नहीं होने की वजह से कंपनी को भी करोडो का नुकसान हो रहा है ।