झारखंडब्रेकिंग न्यूज़

Jharkhand News बीसीसीएल एरिया 01 अंतर्गत मुराईडीह कॉलोनी में अतिक्रमन क्वाटर के खिलाफ बीसीसीएल ने चिपकाया नोटिस, मुराइडीह कॉलोनी में लगभग 856 क्वार्टर में से 300 पर अवैध तरीके से कब्जाl

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

बीसीसीएल एरिया 01 अंतर्गत मुराईडीह कॉलोनी में अतिक्रमन के खिलाफ बीसीसीएल लगभग एक सप्ताह से नोटिस चिपकाते हुवे नजर आ रही है, मुराईडीह कॉलोनी में लगभग 856 क्वार्टर है जिसमें से लगभग 300 क्वार्टर में लोग अवैध तरीके से कब्जा जमाए हुवे है हालांकि बीसीसीएल को जब पुनर्वास/विस्थापन की समस्या को लेकर नींद खुली तब उन्हें पता चला कि मुराईडीह कॉलोनी में लगभग 300 क्वार्टर पर लोग अतिक्रमण कर बैठे हैं। आज इसी को लेकर बीसीसीएल के अधिकारी अवैध कब्जे क्वार्टर पर नोटिस चिपकाते हुए क्वार्टर को खाली करने का निर्देश भी दिए। हालाकि लोगो में चर्चा है की नेता और दबंग किस्म के लोगो को नोटिस देने में कंपनी परहेज करते हुवे नजर आ रही है,लोगो को यह भी कहना है की क्या सिर्फ गरीब और मजदूर लोग ही इसमें अवैध कब्जा कर के बैठे है,यहां के दबंग और कई ऐसे नेता है जिनके पास लगभग दर्जनों क्वाटर है,जिसको अपने कब्जे में लेकर लोगो से किराया वसूलते है़ं।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button