Jharkhand News धनबाद में बन रहे शराब फैक्ट्री के विरोध में उतरे विधायक इरफान अंसारी, ग्रामीणों की मांग को ठहराया जायज

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : गोविंदपुर के परासी गांव में चल रहे शराब फैक्ट्री के निर्माण का विरोध लगातार ग्रामीण कर रहे हैं. ग्रामीणों के समर्थन में मंगलवार को जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी भी आ गए. केजी स्पिरिट्स एलएलपी अर्ध र्निर्मित शराब फैक्ट्री के बाहर ग्रामीणों के साथ उन्होंने धरना दिया. ग्रामीणों के विरोध को इरफान अंसारी ने जायज ठहराया है. इसके साथ ही जिला प्रशासन से मामले में एक बेहतर निर्णय लेने की मांग विधायक ने की है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि जिस स्थान पर शराब फैक्ट्री का निर्माण किया जा रहा है. वह इलाका ग्रामीण बहुल क्षेत्र होने के साथ ही बगल में कब्रिस्तान भी है. स्थानीय लोग फैक्ट्री लगाने के लिए विरोध कर रहे हैं. जिला प्रशासन के द्वारा आखिर यह जमीन शराब फैक्ट्री के लिए कैसे मुहैया करा दी गई. उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि राज्य में विकास का काम हो. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि यह पूरा इलाका अल्पसंख्यक और आदिवासी बहुल इलाका है. क्षेत्र में इंडस्ट्री या फिर कॉलेज खुलता तो यह एक अलग बात थीl



Subscribe to my channel