झारखंडब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजन

Jharkhand News गंगा आरती की तर्ज पर बेकारबांध राजेंद्र सरोवर में हुई भगवान शिव की महाआरती

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद : सावन के महीने में आज धनबाद के बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर भगवान भोलेनाथ की महाआरती की गई. बनारस से आचार्य रणधीर मिश्रा के नेतृत्व में आई टीम ने भव्य तरीके से आरती संपन्न कराई. कर्पूर की धुनी व घी की बत्ती से सजे नागेश्वरी आरतीदान को चारों दिशाओं में घुमाते हुए आचार्य मंडली ने राजेंद्र सरोवर में बनारस व हरिद्वार का दर्शन कराया. हर हर महादेव, हर हर गंगे के उद्घोष ने वातावरण को धार्मिक के साथ उत्सवी भी बनाया दिया.झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (जीटा) की ओर से आयोजित समारोह में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दोपहर से की श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चला. करीब 10 हजार लोग महाआरती के गवाह बने. महाआरती का कार्यक्रम शाम साढ़े चार से रात साढ़े आठ बजे तक चार घंटे तक चला. पहले दो घंटे स्थानीय भजन गायकों ने भजनो की प्रस्तुति दी. इसके बाद विख्यात शंख व डमरू वादक विपिन मिश्र ने डेढ़ घंटे तक प्रस्तुति दी. अंत मे आचार्य रणधीर मिश्रा और उनके साथियों ने आरती प्रसतुत !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button