ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन
Madhya Pradesh News मंनकामनेश्वर महादेव की प्रथम संवारी मे ही घौंसला उज्जैन रोड पर लगा जाम
हमेेशा की तरह इसबार भी राघवी पुलिस की लापरवाही देखने को मिली

रिपोर्टर आशिक अली उज्जैन मध्य प्रदेश
महिदपुर हर वर्ष की तरह इसवर्ष भी बाबा मनकामनेश्वर महादेव की प्रथम संवारी नगर भ्रमण पर गाजे बाजे ढोल नगाड़े व अखाडे साथ मनकामनेश्वर मंदिर छत्री मोहले मंदिर प्रांगण से लाव लश्कर के साथ दोपहर से प्रांरभ हुई वही चार बजे मेन हाइवे उज्जैन आगर रोड पर पहुची वही राघवी पुलिस की लापरवाही नजर आई जबकि राघवी पुलिस के छह जवान दो गांव के चोकीदार की डयुटी मनकामनेश्वर महादेव की संवारी मे लगाई थी और सभी मोजुद थे पर नही संभाल सके ट्रैफिक जिसकी वजह से लगा रहा जाम अगर राघवी पुलिस के ये जवान अगर सुबह से ही रोड पर लगे दोनो तरफ हाथ ठेले रोड से चार पाच फिट दुर कर देते तो शायद जाम लगने की उम्मीद कम रहती याद रहे इस बार लंबा सावन मास होने के कारण भगवान महाकाल की 10 सवारियां नगर भ्रमण पर निकलेंगी !