Himachal Pradesh News पुलिस थाना रेणुका जी के थाना प्रभारी अन्य कर्मचारी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी के बावजूद हरकत में

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश
पुलिस के कर्मचारी भी किसी माता पिता के बेटे हैं हमें आज एहसास होता है जब बुरे समय में पुलिस के कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर के दूसरे की जान बचा देते हैं ऐसे कर्मचारियों को अधिकारियों को सालोट तो लाजमी बनता है यह बात हम नहीं कह रहे यह बात तो कह रहे हैं जिनको डूबते हुए पानी से बाहर निकाला शायद सलाम वैसे माता-पिता को जिनके बेटे लोगों की मदद के लिए अपनी जान की परवाह नहीं करते निवेदन है 8 से लगातार तेज बारिश होने के कारण आज दिंनाक को समय करीब 7 बजे शाम गिरी नदी के किनारे से कबाडी बस्ती में करीब 7 झुग्गीयों में पानी भर गया था जिसमें रहने वाले करीब 35/40 महिलाओं,पुरुषों तथा बच्चों को पुलिस थाना रेणुका जी के जवानो द्वारा सुरक्षित निकाला गया तथा झुग्गीयों को खाली करवाया गया है । गिरी नदी के किनारे रहने वाले आस पास के लोगों को भी ऐहतियात बरतने व नदी के किनारे न जाने बारे सूचित किया गया है । उधर थाना प्रभारी ने बताया के सभी लोगों को अभी तक सुरक्षित निकाल दिया गया DSP मुकेश कुमार डडवाल ने लोगों को पानी से बाहर निकालने की पुष्टि की !
Subscribe to my channel