
रिपोर्टरआशीष मित्तल कोटपुतली जयपुर राजस्थान
कोटपूतली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 97वें संस्करण को भाजपा नेता मुकेष गोयल व कार्यकर्ताओं ने कोटपूतली के गोविन्द बिहार बूथ संख्या 86 पर सुना।
भाजपा नेता मुकेष गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम उपरान्त बताया कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा है। जो सुविधाऐं कभी सिर्फ बड़े शहरों में होती थी, वो डिजिटल इण्डिया ने गाॅव-गाॅव में पहॅुचा दी है। उन्होनें बताया कि आज हमारे देष में जो बाजरे से बिस्किट, केक और अन्य खाने की चीजें बन रही है वह मोदी के लोकल फाॅर वोकल, मेक इन इंण्डिया जैसी योजनाओं के साकार कर रही है। स्थानीय कुटिर उद्योग बढने से स्वदेषी एवं स्वरोजगार बढने से देष में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होगें। इस अवसर पर नगरपरिषद नेता प्रतिपक्ष प्रमोद सैनी गुरूजी, भाजपा जिलामंत्री रविन्द्र सिंह शेखावत, मन की बात जिला प्रभारी योगी अषोक सुरेलिया, बूथ अभियान विधानसभा प्रभारी एडवोकेट बजरंग लाल शर्मा, न.परिषद पार्षद ममता देवी, एससी मोर्चा नगर मण्डल अध्यक्ष विजय कुमार आर्य, बिमला देवी, भाजयुमो जिलाउपाध्यक्ष प्रवीण बंसल, भाजयुमो नगर मण्डल महामंत्री दयाराम कुमावत, विकास जांगल, रमाकान्त धववाल, रामजीलाल कैलोरिया, विक्रम शर्मा, ओमप्रकाष आर्य, गोपाल आर्य, भगवान सहाय, अभिषेक शर्मा, अरूण बिदाणी आदि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।