ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन

Madhya Pradesh News महिलाओं का एक बड़ा समागम राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता पारे भोपाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम का मूल मंत्र समाज की परंपराओं का निर्वहन समाज को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कई कार्यक्रम हुए

रिपोर्टर जाहिद अजमेरी आर खरगोन मध्य प्रदेश

अपनी संस्कृति अपनी परंपरा का समाज में मूल मंत्र फुकने एवं स्थानीय के लिए अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण समाज की महिला इकाई की अध्यक्षा स्वर्गीय श्रीमती पुष्पा अरविंद सोहनी को श्रद्धांजलि देने हेतु पूरे प्रांत की समाज की महिलाओं का एक बड़ा समागम राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सरिता पारे भोपाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ कार्यक्रम का मूल मंत्र समाज की परंपराओं का निर्वहन समाज को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए कई कार्यक्रम हुए कार्यक्रम के सूत्रधार श्रीमती विभा अश्विन उपाध्याय एवं श्रीमती साधना राजेश बडोले थी इस कार्यक्रम में क्षेत्र की 13 इकाईयों कि लगभग 1000 महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर ऐतिहासिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए कसरावद इकाई की महिलाओं ने गजानन परिसर में एक खूबसूरत यूज़फुल रंगोली बनाई जिसमें पत्तों के ऊपर अपने घरों में जो प्रतिदिन यूज में आने वाली चीजें होती है उसकी आकृति बनाई एवं एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाई जिसमें आमदी की भाजी मक्की की रोटी पुरानी आटे की घट्टी जैसी कई चीजें लाकर उन्हें प्रदर्शनी में रखा कार्यक्रम कसरावद स्थित श्री गजानन परिसर में संपन्न हुआइस कार्यक्रम में महिला इकाई कसरावद ने परंपरागत स्वागत की तैयारियां की जिसमें श्रीमती स्नेहलता अश्विन जोशी स्वाति नवीन बारचे अंजलि भटोरे मीनाक्षी नवीन जोशी साधना राजेश बडोले अंजली भटोरे मीना शर्मा आभा तारे अर्चना सोहनी सोनू डोंगरे कीर्ति बार्शी पूर्णिमा वारजे भावना बर्वे महासभा के पदाधिकारी जया पाराशर अनुभा भाटे डॉ श्रीमती विराज भालके श्रीमती विभा बारचे भी उपस्थित रही !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button