ब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेशमनोरंजन
Madhya Pradesh News ग्राम पंचायत खेराई पाली सरपंच का 1 साल कार्यकाल पूर्ण होने के शुभ अवसर पर एवं कृष्णकांत यादव और मुरारी यादव नरयावली जन्मदिन के शुभ अवसर पर केक काटे गये

रिपोर्टर बलराम बारोलिया सागर मध्य प्रदेश
शनिवार के दिन सरपंच सोनू यादव की मौजूदगी में ग्राम के लोगों ने कृष्णकांत यादव मित्र मंडली ने शंकर ढाबा पर केक काटा गया उसके बाद सभी मित्र नरयावली पहुंचे मुरारी यादव नरयावली का वहां जाकर केक कटवाया गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर उपस्थित रहे रतन यादव राजेश दुबे अमित बहरोलिया रामजी बहरोलिया शंकर यादव चांदामऊ अशोक पटेल रानू यादव पप्पू यादव हरिनारायण यादव किशनपुरा बृजेश यादव किशनपुरा रविंद्र यादव प्रशांत यादव निरंजन गोकल यादव सैयद सैफ अली राहुल यादव सागर गणेश पटेल लकी पटेल विकास सोलंकी किशोरी अंकित बारोलिया बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे !