Jharkhand News यहां सड़क पर बाइक खड़ी करनी हो तो जरूर लगाएं डबल लॉक

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद शहर के बाजारों में, सड़कों किनारे बाइक खड़ी की हो और डबल लॉक (Double Lock) नहीं लगाया, तो वह चोरी हो सकती है। शहर में बाइक चोरों (Bike Thieves) की सक्रियता काफी बढ़ गई है। पिछले छह माह में शहर के विभिन्न हिस्सों से 145 बाइकों की चोरी की रिपोर्ट थानों में दर्ज कराई गई है। हालांकि इसी दौरान चोरी की 70 बाइकें बरामद की गईं और 45 से अधिक बाइक चोर गिरफ्तार (Bike Thief Arrested) कर जेल भेजे गए। खास बात यह है कि गिरफ्तार होनेवालों में स्थानीय चोरों के साथ-साथ आसपास के जिलों के चोर भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, पिछले साल तक 4-5 स्थानीय गैंग ही बाइक चोरी में शामिल थे। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से 7-8 अंतरजिला गैंग भी धनबाद में सक्रिय हैं, जिनके बारे में पुलिस के पास भी जानकारी नहीं है। 630 से अधिक बाइकें चोरी हुई इन गैंग में स्थानीय चोरों के साथ आसपास के जिलों के कई अपराधी भी शामिल हैं। ये गैंग धनबाद के साथ पड़ोसी जिलों में भी बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं।