झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News भूली मोड़ के पास 250 दुकानें तोड़ीं

  रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड

धनबाद :  कतरास रेलखंड पर भूली मोड़ के पास रेल लाइन के किनारे रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान बनाने वालों पर रेलवे का डंडा चला. रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने आरपीएफ, जिला प्रशासन और पुलिस के साथ मिल कर यहां 45 पक्के और करीब 200 कच्चे दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया. ट्रेनों के आवागमन में कठिनाई आ रही थी. असामाजिक तत्व भी यहां बाधा डाल रहे थे. निरीक्षण के दौरान डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने यहां से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. रेलवे की ओर से कई बार इन दुकानदारों को नोटिस देकर रेलवे की जमीन खाली करने का अल्टीमेटम भी दिया गया था. दो दिन पहले जगह खाली करने के लिए मुनादी भी कराई गई थी. दंडाधिकारी सह धनबाद सीओ प्रशांत लायक की मौजदूगी में आईओडब्ल्यू कतरास राजेश कुमार इंजीनियरिंग विभाग की टीम, आरपीएफ अधिकारी, बैंक मोड़ और भूली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. फौरन दुकानों को खाली करने की उदघोषणा की गई. इस दौरान दुकानदारों ने हल्का विरोध किया. सुरक्षा जवानों की सख्ती के बाद सभी पीछे हट गए. इसके बाद जेसीबी की सहायता से सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों को तोड़ दिया !

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button