झारखंडब्रेकिंग न्यूज़राज्य

Jharkhand News चतरा पुलिस व टीएसपीसी संगठन के 15 लाख इनामी नक्सली आक्रमण गंझू के दस्ता के साथ हुई भीषण मुठभेड़

कुन्दा थाना के अनगड़ा जंगल में हुई मुठभेड़, सर्च अभियान में विदेशी हथियार, गोली एवं अन्य सामग्री बरामद

रिपोर्टर महेंद्र कुमार यादव चतरा झारखंड

चतरा  कुंदा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में चतरा पुलिस और जगुआर टीम के साथ प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली संगठन के 15 लाख ईनामी रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू दस्ता से भीषण मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान विदेशी हथियार, गोली और अन्य सामग्री बरामद किया है। जिसमें एक विदेशी पिस्टल (चेक गणराज्य निर्मित) 25 जिन्दा गोली, दो मैगजीन, तीन कीपैड मोबाईल फोन सहित दैनिक उपयोग का अन्य सामग्री शामिल है। पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि झारखण्ड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतारने के लिए महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में नक्सली संगठनों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है। इस दिशा में पुलिस को नक्सली संगठनों के विरूद्ध निरंतर सफलताएँ भी मिल रही है। इसी क्रम में आसूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के दुर्दात रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू (15 लाख ईनामी) का दस्ता भ्रमणशील है तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। उक्त आसूचना के आलोक में चतरा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर का संयुक्त अभियान दल गठित किया गया।अभियान के क्रम में दल ने 07 जुलाई 2023 को चतरा जिला के कुंदा थानान्तर्गत अनगड़ा जंगल क्षेत्र जैसे ही पहुंचे कि टीएसपीसी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमाण्डर आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रविन्द्र गंझू के दस्ता के द्वारा पुलिस बल को अपनी ओर आता देख पुलिस पार्टी को लक्षित कर फायरिंग की जाने लगी। पुलिस बल के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए नियंत्रित फायरिंग की गई। उसके उपरांत टीएसपीसी उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उग्रवादियों के फायरिंग की जाने वाली दिशा में सर्च अभियान चलाया गया। जिसमें हथियार, गोली एवं अन्य सामग्री बरामद हुआ है और इन क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जगुआर के पु.नि. नवीन प्रकाश पाण्डेय, हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, कुंदा थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह एवं सैट- 83 मांझीपाड़ा पिकेट, चतरा पुलिस एवं झारखण्ड जगुआर (AG-29) के सशस्त्र बल शामिल थे।

चतरा पुलिस अधीक्षक की अपील

सभी नक्सलियों को चेतावनी दी जाती है कि वे हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर आत्मसमर्पण करें तथा झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति नई दिशा” का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ें अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए फिरार नक्सलियों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button