गुजरातब्रेकिंग न्यूज़राज्य
Gujarat News आज दितवास भूरी के मुवाडा प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक पटेल महेशभाई शंकरभाई की मांग पर उनका स्थानांतरण इस विद्यालय से बिगा खानपुर विद्यालय में कर दिया गया.

ब्यूरो चीफ जसवंत बनकर संतरामपुर गुजरात
जिसके चलते भूरी के मुवाडा के समस्त ग्रामवासियों ने आज विद्यालय परिवार एवं पूर्व छात्रों द्वारा उनके लिए विदाई समारोह आयोजित किया.जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. और उन्हें शॉल, पुष्प देकर विदाई दी और उपहार.
इस अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. इस विदाई के मौके पर स्कूल के बच्चे काफी भावुक हो गए. और बच्चों ने स्कूल का मेन गेट बंद कर दिया और महेशभाई से रुकने की जिद की और रोने लगे. तो वहां मौजूद सभी लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। महेशभाई को सभी लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर रोते हुए विदाई दी. इस मौके पर सभी लोग भावुक हो गए.