राज्यहरियाणा

Haryana News डा. भीमराव अंबेडकर छात्रवृत्ति योजना के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित-मोनिका गुप्ता उपायुक्त नारनौल

 31 जनवरी तक सरल पोर्टल पर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण अंत्योदय (सेवा) विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 की अवधि के लिए डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए सरल पोर्टल पर आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। छात्र आगामी 31 जनवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि अनुसूचित वर्ग के जिन शहरी छात्रों के दसवीं में 70, बारहवीं में 75 व स्नातक कक्षाओं में 65 प्रतिशत अंक हैं वे इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार गांवों में अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थी के दसवीं में 60, बारहवीं में 70 व स्नातक कक्षा में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसी प्रकार पिछड़ा वर्ग-ए के शहर में रहने वाले विद्यार्थी ने मैट्रिक में 70 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। पिछड़ा वर्ग-बी के शहरी छात्र या छात्रा के मैट्रिक में 80 एवं ग्रामीण विद्यार्थी के 75 प्रतिशत अंक होने चाहिए तभी वह योजना का पात्र होगा। उन्होंने बताया कि इन विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए दसवीं पास होने पर, एससी आवेदक को बारहवीं पास करने पर आठ से दस हजार रुपए तथा स्नातक पास होने के बाद 9 से 12 हजार रुपए आगे की पढ़ाई के लिए दिए जाएंगे। आवेदन के साथ यह लगाने होंगे दस्तावेज उपायुक्त ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के लिए विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय चार लाख रुपए से कम का प्रमाण- पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, वर्तमान कक्षा का आइडी कार्ड या प्रमाण, मार्कशीट आदि दस्तावेज आवेदन के साथ लगाने होंगे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button