धनबाद नगर निगम चुनाव: प्रशासनिक तैयारियाँ तेज, डीसी–एसएसपी ने पॉलिटेक्निक परिसर का किया निरीक्षण

👉 चुनाव की कमान सँभाले प्रशासन: पॉलिटेक्निक कॉलेज बना चुनावी गतिविधियों का मुख्य केंद्र
👉 शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी: उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा
👉 नगर निगम चुनाव 2025: स्ट्रांग रूम से मतगणना तक की व्यवस्था का उच्चस्तरीय निरीक्षण
👉 धनबाद में चुनावी मोर्चा संभाला प्रशासन ने, डीसी–एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश
धनबाद, 1 नवंबर 2025 – आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से धनबाद पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया।
यह परिसर चुनावी दृष्टि से ‘अति महत्वपूर्ण स्थल’ के रूप में चयनित किया गया है। यहीं से ईवीएम का डिस्पैच, रिसीविंग और मतगणना जैसे प्रमुख कार्य संचालित होंगे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्ट्रांग रूम, मतगणना हॉल, सुरक्षा घेरा, सीसीटीवी कवरेज, प्रवेश–निकास मार्ग एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष की तैयारियों का आकलन किया।
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं कि चुनाव संबंधी तैयारियाँ समय रहते पूरी कर ली जाएँ। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की प्राथमिकता मतदान कर्मियों एवं मतदाताओं को बिना किसी व्यवधान और सुरक्षा जोखिम के वातावरण उपलब्ध कराना है। उन्होंने संकेत दिया कि अंतिम निर्णय से पहले अन्य संभावित स्थलों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था अभेद्य होगी। परिसर में पर्याप्त पुलिस बल, बैरिकेडिंग, फायर सेफ्टी, वॉच टावर और हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएँगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा योजना की नियमित समीक्षा की जाएगी ताकि किसी भी अनहोनी की संभावना को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
निरीक्षण कार्यक्रम में जिले के अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। सभी संबंधित शाखाओं को निर्देश दिए गए कि तय समय सीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त कर ली जाएँ, ताकि चुनाव संचालन में कोई बाधा न हो।



Subscribe to my channel