धनबाद पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थाना प्रभारी बदले गए

👉 धनबाद में पुलिस प्रशासनिक बदलाव, छह से अधिक इंस्पेक्टरों का तबादला
👉 थानाध्यक्षों की नई नियुक्ति: मनोज पांडेय बने धनबाद थानेदार, मंजीत कुमार को मिली सरायढेला की कमान
👉 धनबाद में पुलिस महकमे की बड़ी रिस्ट्रक्चरिंग, सिंदरी से लेकर निरसा तक अधिकारियों की जिम्मेदारी बदली
👉 सेवानिवृत्ति के बाद धनबाद थाने में नई तैनाती, जिले में कई पदों पर फेरबदल
👉 कोयलांचल में पुलिस विभाग का बड़ा reshuffle, कई अधिकारियों की बदली-बदलाव सूची जारी
धनबाद: जिले में पुलिस विभाग ने बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव करते हुए कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। आधा दर्जन से अधिक इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है, जिसके बाद कई थानों और सर्किलों में नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।
धनबाद थाना प्रभारी रहे राम नारायण ठाकुर के 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त होने के बाद, मनोज पांडेय को नए धनबाद थानेदार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, मंजीत कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। सरायढेला की पूर्व प्रभारी नूतन मोदी को अब सिंदरी सर्किल की कमान सौंपी गई है।
इसी क्रम में रंजीत कुमार को सिंदरी से स्थानांतरित कर महुदा अंचल भेजा गया है, जबकि महुदा में तैनात ममता कुमारी को पुलिस लाइन भेजा गया है। डोमन रजक को सिंदरी से निरसा अंचल की ज़िम्मेदारी मिली है और रविकांत प्रसाद को निरसा सर्किल से साईबर थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।



Subscribe to my channel