Himachal Pradesh News पेड़ में फांसी लगाकर दी अपनी जान. ग्रामीण दर्दनाक हादसे के सदमे में

रिपोर्टर राजेंद्र सिंह रेणुका जी सिरमोर हिमाचल प्रदेश
श्री रेणुका जी ग्राम पंचायत बिरला के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र तिरमली में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक व्यक्ति की पहचान बाबूराम 38 वर्षीय के तौर पर हुई है पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बाबूराम तिरमली गांव में कई वर्षों से मेहनत मजदूरी का काम कर रहा था वही बुधवार को दोपहर बाद उसने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। वह स्थानीय लोगों ने बताया है कि तिरमली गांव में एक साल में यह दूसरा हादसा पेश आया है। बाबूराम के आत्महत्या करने से मां पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है मां ने जानकारी देते हुए बताया है कि पहले भी 16 वर्षीय एक बेटे की मौत हो गई थी बाबू राम ही एकमात्र सहारा था आज उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।बाबू राम ने आत्महत्या क्यों की है इसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ददाहू अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस हादसों के कारणों का पता लग रही है।
Subscribe to my channel