Jharkhand News धनबाद में ग्रामीणाें का फूटा आक्रोश, प्रदूषण से परेशान महिलाओं ने आउटसोर्सिंग का काम किया ठप

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
धनबाद : कुसुंडा क्षेत्र के अलकुसा में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन कार्य से उड़ने वाले धूल-कण से परेशान होकर गोधर कुर्मीडीह बस्ती की महिलाओं ने शनिवार को परियोजना स्थल पहुंच कंपनी का काम लगभग पांच घंटे बाधित कर दिया. इस बीच बस्ती के पुरुष भी पहुंच गये. महिलाओं ने कंपनी की कार्यशैली पर आरोप लगाया. कहा कि पिछले कई दिनों से कंपनी से उड़ने वाले धूल-कण से ग्रामीण परेशान है. लेकिन पिछले एक सप्ताह से बस्ती के लोगो का जीना मुहाल हो गया है. लोगो के घरों में जले हुये कोयले का धूल- कण (छाई) काफी मात्रा में गिर रहा है. घर की आंगन, छत, खाना व पानी में एक परत जैसी जम जा रही है. इसके चलते लोगो के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. जानकारी मिलने पर एनजीकेसी प्रबंधक मिंटू कुमार परियोजना पहुंचे व समझाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं मानी. इस बीच मासस नेता हरि प्रसाद पप्पू परियोजना स्थल पहुंचे व प्रबंधक मिंटू कुमार को प्रदूषण के मामले पर ठोस कदम उठाने को कहा. इसके बाद प्रबंधक ने पीओ कार्यालय में वार्ता के लिये आग्रह किया.