Jharkhand News राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झरिया नगर की ओर से गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने परम पवित्र भगवा ध्वज जिनको संघ ने गुरु का स्थान दिया है समक्ष एकत्रित हो कर ध्वज प्रणाम करते हुवे गुरु दक्षिणा के रूप में राशि समर्पित की ।कार्यक्रम की अध्यक्षता झरिया नगर संघचालक डॉक्टर देवकीनंदन पांडे ने की । इस अवसर पर झरिया नगर बौद्धिक प्रमुख हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने संघ के स्थापना काल 1925 विजयादशमी से ले कर आज 98 वर्षो तक संघ कार्य को विस्तार से बताया।उन्होंने बताया संघ के प्रचारकों ने त्याग तपस्या बलिदान के द्वारा संघ की शाखाओं को आज भारत वर्ष के गांव गांव तक पहुंचाने का कार्य किया जीवन के प्रत्येक क्षेत्र किसान विद्यार्थी मजदूर व्यवसाई अधिवक्ता धार्मिक सामाजिक क्षेत्र में आज संघ का कार्य फैल चुका है । 2 वर्ष बाद संघ जब अपनी स्थापना की शताब्दी मनाएगा तब देश का एक भी घर एशा नही होगा जहां संघ के स्वयंसेवक न हो ।संघ अपने कार्य के लिए कभी चंदा इत्यादि नही करता संघ के स्वयंसेवक ही पूरे देश में गुरु पूर्णिमा में जो गुरु दक्षिणा साल में एक बार करते है उससे ही संघ का !