Jharkhand News डॉक्टर्स डे के अवसर पर तीरंदाजी संघ धनबाद के द्वारा डॉ सम्मानित

रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
डॉक्टर्स डे के शुभ अवसर पर धनबाद तीरंदाजी संघ के द्वारा सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिवानी झा एवम् डॉक्टर नेहा प्रियदर्शिनी को संघ के महासचिव जुबेर आलम, उपाध्यक्ष तारक नाथ दास एवम् स्काउट एंड गाइड धनबाद के ग्रुप एसिडेंट जी भी एस एन राव ने माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवम् साथ में तुलसी का पेड़ और एक घड़ी देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित करने के बाद जुबेर आलम ने कहा कि धर्म कैसे निभाते हैं यदि कुछ सीखना है तो एक डॉक्टर्स से सीखे वे धर्म में किसी की जान लेते नही हैं बल्कि जान बचाते हैं। इस धरती पर सिर्फ दो भगवान होते हैं एक मां और दूसरा डॉक्टर्स। इस अवसर पर गीता देवी, सुनीता देवी, रीना यादव, पुनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, धीरज सिंह, धीरेन कुमार रजवार, छोटे लाल गोप, राकेश कुमार,मुन्ना झा, पुष्पा एंथोनी, गौतम मंडल, धर्मेंद्र कुमार रोहितवाल, वीरेंद्र यादव, रंजीत कुमार, गोलू कुमार आदि उपस्थित थे।